भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया कि भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस का कुढ़नी विधानसभा के छाजन हरिशंकर मंडल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहाँ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री हरि सहनी जी, बिहार सरकार के मननीय मंत्री श्री केदार प्रशाद गुप्ता जी भरतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विवेक कुमार जी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग और बलिदान को याद करते हुए माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम को सफल बनाया.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी, जिसने केवल दो सीटों से शुरुआत कर आज देश की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत का रूप ले लिया है. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर नरेंद्र मोदी तक, पार्टी ने कई ऐतिहासिक मोड़ और जनआंदोलन देखे हैं. यह कहानी सिर्फ राजनीति की नहीं, विचारधारा, संघर्ष और परिवर्तन की भी है.
बता दे कि 6 अप्रैल को देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता झंडा रोहण, प्रभात फेरी, पद यात्रा, सेवा अभियान आदि के जरिए स्थापना दिवस मनाते हैं. प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं, पार्टी के मूल्यों की याद दिलाते हैं और आगे की रणनीति साझा करते हैं.