बिहार भाजपा प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज सकरा विधानसभा के सकरा वाजिद पंचायत के अंतर्गत स्थित भारती सुपर 100 कोचिंग में दसवीं और बारहवीं परीक्षा में टॉप किए विद्यार्थियों को अवार्ड देकर सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जिसके लिए माननीय कोचिंग संस्थापक संजीव सर का आभार व्यक्त किया.
बता दे कि विद्यार्थियों को अवार्ड उनके उत्कृष्टता आर प्रशंसनीय योगदान के लिए दिया जाता है. यह उनके शिक्षा,शैक्षिक प्रदर्शन और सामाजिक सेवा में उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने का एक तरीका है. इन अवार्ड्स के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया जाता है और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाता है.
बताते चले कि सचिन राम जी ने वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों व उनके माता-पिताओं को शिक्षा के बारे में अपनी राय बताते हुए कहे कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है.शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है. शिक्षा के कारण विद्यार्थी को पुस्तकों के ज्ञान के साथ अन्य चीज़ो का भी ज्ञान मिलता हैं. शिक्षा उसके सोचने की क्षमता बढ़ाती है, समाज में व्यवहार करना सीखाती हैं, एक जागरूक और आदर्श नागरिक बनने में मदद करती हैं. अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ही विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता पाकर अच्छी नौकरी कर सकता है.
शिक्षा हमें किसी भी चीज़ के बारे में ज्ञान प्रदान करती है और शारीरिक व्यक्तित्व और मानसिक शक्ति के साथ-साथ हमारी जीवन शैली को बेहतर बनाती है. शिक्षा के माध्यम से हम अपने भविष्य में आने वाले अच्छे या बुरे सभी परिस्थितियों को आसानी से संभाल सकते हैं. इसी प्रकार, शिक्षित लोगों की सामाजिक स्थिति और आर्थिक शक्ति बेहतर होती है क्योंकि उनमें अपने ज्ञान के अनुसार जीने और दूसरों के साथ बातचीत करने का आत्मविश्वास होता है. हालाँकि, ज्ञान की कमी के कारण अशिक्षित लोगों की सामाजिक स्थिति निम्न होती है, वे लोगों से मिलने-जुलने से कतराते हैं और हीन भावना में पड़ जाते हैं.
शिक्षा और रोजगार का सम्बन्ध गहरा होता है. आज के समय में, शिक्षा आपको उच्चतर शिक्षा और नौकरी में सफलता पाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है. एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से आप अपनी जीवन व नौकरी में सफलता हासिल करने के लिए अधिक संभावनाएँ प्राप्त करते हैं.