“भगवान हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ बनायीं है”.
माँ मात्र एक शब्द नहीं बल्कि पूरा संसार है, या फिर कहें सभी खुशियों का सार है. प्रेम, स्नेह, ममता की देवी माँ न होती तो यह सृष्टि न होती. जीवनदायिनी माँ के स्नेह से ही हर बच्चे का जीवन धन्य होता है.माँ का शब्दों में वर्णन करना मुश्किल है माँ के बिना हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते क्योकि माँ ने हमे जन्म दिया है यही कारण है की संसार में हर जीवनदायनी वस्तु को माँ की संज्ञा दी गयी है. इस संसार में माँ की महिमा अपरंपार है माँ अपने संतान के जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाशपुंज है जो उसके जीवन को प्रकाशित करती है माँ का प्यार स्नेह और ममता की अथाह सागर है. कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी पद को प्राप्त कर ले लेकिन उस व्यक्ति का आधार एक माँ ही होती है.
मुजफ्फरपुर से भाजपा जिला परिषद प्रतिनिधि एवं सह-संयोजक (महादलित प्रकोष्ठ) सचिन राम जी ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को ब्रह्म मुहूर्त में सह क्षेत्र प्रचारक श्रीमान राम कुमार जी की माता जी का निधन हो गया. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम उनके गांव कैंजिया विष्णुपुर,प्रखंड- पूसा , जिला समस्तीपुर में दिन के 10 या 11 बजे संपन्न होगा.
इस दुखद समाचार को सुनने के बाद मुजफ्फरपुर से भाजपा जिला परिषद प्रतिनिधि एवं सह-संयोजक (महादलित प्रकोष्ठ) सचिन राम जी तुरंत अपने मित्र राम कुमार जी के पास पहुंचे और उन्हें धैर्य बँधाया. सचिन राम जी ने कहा कि मैं हर कदम पर अपने क्षेत्रवासियों के परिवार के साथ खड़ा हूं, उनके दुख सुख में मैं बराबर का भागीदार हूं. सचिन जी ने राम कुमार जी को हिम्मत-हौंसला दिया और परिवार के सभी सदस्यों को इस दुख भरे पल में सांत्वना दी.
सर्वशक्तिमान ईश्वर से कामना करता हूं कि माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ओम् शांति!!