मुजफ्फरपुर से भाजपा जिला परिषद प्रतिनिधि एवं सह-संयोजक (महादलित प्रकोष्ठ) सचिन राम जी ने सभी सकरा के सनातनियों ,राम भक्तों एवं सभी भाजपा के कार्यकर्तागण को सूचित करते हुए कहा कि एक राम भक्त पति पत्नी सहित नवगछिया निवासी पैदल मार्च करते हुए राम जन्मभूमि अयोध्या धाम जा रहे हैं यह बेगूसराय से यात्रा प्रारंभ किए हैं.
आज सुजावलपुर महाराज विवाह भवन पूर्व जिला पार्षद बड़े भाई अजय मेहता जी के आवास पर ठहरे हुए हैं. जिन राम भक्तों को उनसे मिलना है अभी से कल सुबह ८ बजे तक मिल सकते है । उनका स्वागत अभिनंदन के साथ-साथ प्रोत्साहन,हौसला, अवजाई के सनातन का प्रचार-प्रसार और मजबूती हेतु अपना योगदान सुनिश्चित करे.