भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि 10 जून को सकरा शिवालय शिशु विद्या मंदिर बिष्णुपुर बघनगरी में चल रहे लोक शिक्षा समिति बिहार के विद्या भारती द्वारा आचार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के निमित 250 प्रिशिक्षु आचार्य जी को टोली बनाकर विभिन्न गांव के इलाको में जाकर शिक्षा एवम प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाये जा रहे महत्वकांक्षी योजना के बारे में सर्वे किये साथ ही सभी टोली अलग-अलग गाँव मे एक साथ सँध्या 7 बजे मन्दिर में पहुंचकर आरती कार्यक्रम में शामिल हुए एवमं ग्रामीणवासियों के यहाँ भोजन ग्रहण किये.