बीते दिवस सोमवार को सकरा प्रखंड के रामपुर कृष्ण गांव की पंचायत सुस्त में क्रिकेट मैच के टूर्नामेंट का प्रायोजन किया गया। जहां इस दौरान कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि एवं कार्यकर्ता संयोजक के रूप में, भाजपा बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ एवं जिला सह संयोजक सचिन राम सम्मिलित हुए।
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर पहुंचकर फीता काटते हुए, क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। इसके उपरान्त आयोजक समिति की ओर से उन्हे फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए, उनका भव्य अभिनंदन के साथ स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने खेल के सम्बोधन में कहा कि इस गांव के युवाओं में खेल के प्रति अत्यधिक उत्साह दिख रहा है। जिसके लिए वे पंचायत स्तर पर उचित खेल व्यवस्थाओं को लेकर प्रयासरत है।
बताते चलें कि इस दौरान उन्होंने एवं वहां आए दर्शक जनों ने खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए चौके छक्कों पर तालियों के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल का आनंद लिया। वहीं आयोजित कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर, सचिन राम के साथ मंडल अध्यक्ष अर्जुन, मंडल महामंत्री प्रभात, पूर्व मुखिया पंकज भाजपा के कई सदस्य, आयोजक कमेटी के तमाम लोग एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मौजूद रही।