प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. प्रयागराज स्थित गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से पहले या बाद में ये श्रद्धालु आसपास स्थित तीर्थों की यात्रा कर रहे हैं. इन तीर्थों में काशी, चित्रकूट, अयोध्या और गोरखधाम प्रमुख है. इनमें से सबसे अधिक श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
इन्हीं श्रद्धालुओ में से एक बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज अयोध्या नगरी में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दे कि अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सरयू नदी के तट पर स्थित एक शहर है. इसे हिंदू धर्म के सात पवित्र शहरों में से एक और महान राजा और देवता भगवान राम का जन्मस्थान माना जाता है. अयोध्या हिंदुओं के लिए एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है, जो राम मंदिर (मंदिर) और भगवान राम के जीवन से जुड़े अन्य ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करने आते हैं.