भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र के अहियापुर मंडल में आयोजित बैठक में शामिल हुआ, बैठक में मुल रूप से भारतीय जनता पार्टी मुज़फ़्फ़रपुर के लोकसभा प्रत्याशी श्री राजभूषण चौधरी निषाद जी और ज़िला अध्यक्ष श्री रंजन जी भी उपस्थित थे और साथ ही सभी देव तुल्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे.
गौरतलब है कि डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद को लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इस संसदीय सीट पर प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जय नारायण प्रसाद निषाद के बेटे सांसद अजय निषाद वर्तमान सांसद है. भाजपा ने उन्हीं को रिप्लेस कर डॉ राज भूषण को मुजफ्फरपुर सीट से जगह दी है.
बताते चले कि राज भूषण चौधरी निषाद पेशे से डॉक्टर हैं. सूत्रों की मानें तो उनका घर अहियापुर थाने के विजय छपरा में है और ये समस्तीपुर के रोसड़ा में डॉक्टर हैं. आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (MBBS) कर चुके राजभूषण चौधरी निषाद डॉक्टरी की प्रैक्टिस के अलावा निषाद विकास संघ से कई सालों से जुड़े हुए है. इनके राजनीतिक करियर की बात करें तो 2017 में यह मुकेश सहनी के संपर्क में आए और उनके पीछे-पीछे ही जातीय संगठन का काम करते रहे. निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाते मल्लाह जाति को एससी-एसटी का दर्जा दिलाने के लिए राजभूषण चौधरी की सक्रियता दिखती है.