भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने स्नेह निमंत्रण देते हुए ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि आप सभी सम्मानीय साथियों, स्वजनों को सुचित करता हूँ कि आगामी 6 जुलाई 2025को आयोजित संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह सभा कार्यक्रम मुजफ्फरपुर स्थित शेरपुर कच्ची पक्की HP पेट्रोल पंप के सामने मैदान में सादर निमंत्रित करता हूं.
हम सभी साथी व्यक्तिगत पहुंच कर या स्वबंधुओ के साथ प्रत्येक महानुभाव तक निमंत्रण पत्रिका पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं फिर भी यदि भूलवश किसी साथी तक पत्रिका नहीं पहुंच पाए उनसे हृदय से क्षमा प्रार्थी हूं और इस पोस्ट के माध्यम से आपको सादर निमंत्रित करता हूं और आशा करता हूं कि इस निमंत्रण को व्यक्तिगत उपस्थिति समान मान कर कार्यक्रम में पधारने का कष्ट करेंगे.