बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बिहार के मंत्री आदरणीय जनक राम जी एवं उनकी धर्मपत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए ईश्वर से उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की मंगलकामना की.
बताते चले कि जनक राम जी गोपालगंज जिला से बीएसपी के अध्यक्ष थे. वह बिहार में बीएसपी के राज्य महासचिव के साथ ही वे बीएसपी के राज्य उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. बाद में वह भाजपा राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य बने. वे गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से संसद के सदस्य भी हैं. उन्होंने 2014 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर भारतीय आम चुनाव जीता.
गौरतलब है कि जनक राम जी 2014 के आम चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में, 16वीं लोक सभा के लिए चुने गए. वह रेलवे कन्वेंशन कमेटी (R.C.C.) के सदस्य रहे. वह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके है. जनक राम खाली समय में समकालीन राजनीतिक परिप्रेक्ष्य और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने में रुचि लेते हैं.