बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि बिहार की शान डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर जिला अंतर्गत पूसा में आयोजित किसान मेला-2025 में सकरा विधानसभा के सकरा नगर मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा जी, भाजपा नेता जेडी पासवान जी, प्रभात जी भाजपा विस्तारक पप्पू पंडित जी के साथ किसान मेला का भ्रमण किया.
बता दे कि समस्तीपुर के पूसा स्थित राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला शुरू हुआ. शनिवार को इस मेले का विधिवत उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि आज देश के किसान वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर रहे हैं, जिससे कृषि उपज बढ़ी है. वहीं उपज बढ़ने से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने बिहार के किसानों को विकास की नई गाथा लिखने में मदद की है.इस किसान मेले में देशभर के कृषि से जुड़े विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के द्वारा 180 स्टाल लगाए गए हैं. इस मेले में विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के हित में तैयार की गई विभिन्न तकनीक का प्रदर्शनी लगायी गयी है. जिसमें किसानों को नई तकनीक से खेती करने की जानकारी दी जा रही है.