सकरा विधानसभा क्षेत्र के मछही पंचायत में श्री महावीर झंडा मेला का आयोजन हुआ है.इस मेले में श्रद्धालु भरी संख्या में जुटे हैं और महावीर झंडा को चढ़ाने के अवसर पर आते है. यह एक भव्य उत्सव है जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि सकरा विधान सभा के मछही पंचायत में भव्य रूप से महावीर ध्वजा मेला का आयोजन पिछले कई वर्षों से होता चला आ रहा है. जिसमें पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ पूजा करने के बाद महावीर ध्वजा मेला के अध्यक्ष, जिला परिषद 53 पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड पार्षद, वह गणमान्य वरीष्ट नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बताते चले कि इस अवसर पर श्रद्धालु झण्डा को चढ़ाने के लिए एक साथ आते हैं और इस ध्वजा के महत्व को मानते हैं. यह उत्सव समाज में एकता और धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा देता है.