भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक बिहार प्रदेश के सचिन राम जी ने बतया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सकरा विधानसभा के विभिन्न पँचायत के मंदिर में सकरा पश्चमी के मंडल अध्यक्ष विधानचंद्र कुमार , सकरा पूर्वी मंडल प्रभारी अर्जुन कुमार जी, मंडल उपाध्यक्ष अबध किशोर झा जी, दिपक कुमार जी, सुधीर कुमार मिश्रा जी, मंत्री अमित कुमार मिश्रा जी, धर्मेन्द्र कुमार जी ,संजय कुमार शर्मा जी, राकेश कुमार जी के साथ जाकर पुजारी जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किये.
बता दे कि गुरु पूर्णिमा एक ऐसा पर्व है जो हमारे शिक्षकों, अर्थात गुरुओं, के सम्मान में मनाया जाता है, जो हमारे मन के अंधकार को दूर करने में सहायता करते हैं. प्राचीन काल से ही गुरुओं का अपने अनुयायियों के जीवन में विशेष स्थान रहा है. शिष्य और गुरु के बीच के अद्भुत बंधन और गुरुओं के महत्व को सभी पवित्र ग्रंथों में वर्णित किया गया है. संस्कृत के 'माता, पिता गुरु दैवम्' के अनुसार, क्रमानुसार पहला स्थान माता का, उसके बाद पिता, गुरु और फिर ईश्वर का है. स्पष्टतः, हिंदू परंपरा में गुरु को देवताओं से भी ऊँचा स्थान दिया गया है. शिष्य अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस अवसर पर पूजा-अर्चना करते हैं.