सिवान भारत गणराज्य के बिहार प्रान्त में सारन प्रमंडल के अंतर्गत एक शहर है. यह सिवान ज़िले का मुख्यालय है, सिवान दाहा नदी के किनारे बसा है. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा॰ राजेन्द्र प्रसाद तथा कई अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि एवं कर्मस्थली के लिए सिवान को जाना जाता है.
भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि सिवान के वीएम हाई स्कूल के मैदान में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ o भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित अनुसूचित जाति महापंचायत कार्यक्रम में दरौली विधान सभा के प्रभारी के रूप में 15 दिन कार्य करने का मौका मिला.
सचिन राम जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 15 दिन कार्य करने के दौरान वे महादलित प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक श्री मनोज जी के यहाँ ठहरे हुए थे मनोज जी व उनके परिवार का अपार स्नेह और प्यार मिला सफल कार्यक्रम के लिए सभी को दिल से बधाई ज्ञापित की.