भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज पटना स्थित गर्दनीबाग में प्रदेश महामंत्री सह राज्यस्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य उपराज्य मंत्री डॉ. राजेश वर्मा जी के सरकारी आवास पर आयोजित अष्टजाम पूजा में शामिल हुए.
बता दे कि अष्टयाम सेवा हित उपासना का अभिन्न अंग है. अष्टयाम का तात्पर्य दिनभर में सहचरियों द्वारा किए जाने वाली विभिन्न सेवाओं से है. सहचरियाँ “तत्सुख भाव” (राधा-कृष्ण के सुख में ही अपना सुख देखना) के सिद्धांत के अनुसार जीवन जीती हैं, और उनका हर कार्य जुगल जोड़ी (राधा-कृष्ण) को सुख, प्रेम और आराम प्रदान करने की भावना से प्रेरित होता है. दिन को 8 भागों (8 प्रहर) में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रहर 3 घंटे का होता है, और इस प्रकार पूरे 24 घंटे की सेवा पूर्ण होती है. अष्टयाम सेवा के दौरान 7 भोग (विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का अर्पण) और 5 आरतियाँ होती हैं.