भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक बिहार प्रदेश के सचिन राम जी ने बतया कि आज मुजफ्फरपुर कांवरिया पथ पर सनातन सेवा दल द्वारा संचालित कांवरिया सेवा शिविर में उपस्थित केन्द्र सरकार के मंत्री श्री राजभूषण चौधरी जी के साथ श्रद्धालुओं का सेवा किया और सेवा में लगे सभी साथियों को आभार और धन्यवाद दिया.
बता दे कि सावन माह के पवित्र अवसर पर कांवरिया पथ पर निशुल्क सेवा शिविर की स्थापना की गयी है. यह शिविर पूरे सावन माह तक लगातार संचालित रहेगा. सेवा शिविर का उद्देश्य सामान्य कांवरियों को यात्रा के दौरान सहयोग और सुविधा प्रदान करना है. शिविर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की जा रही है. सेवा समिति से जुड़े लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य है कि कांवर यात्रा के इस कठिन मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए सहज और सुरक्षित बनाया जाये. हर दिन हजारों श्रद्धालु इस शिविर में रुक रहे हैं और विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं.