“बीते लम्हें न लौटे है, न ही कभी लौटेंगे
पापा आपकी यादें है अनमोल,न कभी भूलेंगे..”
भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि छाजन के श्री संजय सिंह जी के पिता जी और छाजन पंचायत के पूर्व मुखिया स्व० चतुर्भुज सिंह जी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन के साथ पुष्पांजलि अर्पित किये.
बता दे कि पिता की हमारे जीवन में बहुत अहमियत होती है. पिता न सिर्फ हमें आर्थिक रूप से संभालते हैं बल्कि हमे दृढ़ता और संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं. जीवन में कभी भी कोई समस्या आती है तो पिता उस समस्या को भले तुरंत हल न कर सकें लेकिन उससे लड़ने और आगे बढ़ने का साहस जरूर देते हैं. बचपन से बड़े होने तक पिता से जो भी हम सीखते हैं, वो हमारे आने वाले जीवन में बहुत काम आता है.पिता का साया घर परिवार पर होने से हर कोई सुरक्षित महसूस करता है.