भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज सकरा विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर झिटकाही में श्री 1008 चंडी महायज्ञ आज प्रारंभ हुआ.महायज्ञ शुरू होने से पूर्व 651 कन्याएं कलश में जल भरकर रैनी घाट से झिटकाही आई. जिसमे मुझे भी जगह-जगह सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बताते चले कि 1008 चंडी महायज्ञ का आयोजन धार्मिक और आध्यात्मिक उद्देश्यों से किया जाता है. यह एक प्रमुख हिन्दू धार्मिक आयोजन है जिसमें चंडी देवी की पूजा और यज्ञ की विशेष रूप से 1008 पाठ की जाती है. इसका उद्देश्य शक्ति, शुभता, और सुरक्षा की प्राप्ति होती है. यह यज्ञ भक्तों के लिए आशीर्वाद, सुख, और समृद्धि की प्राप्ति के लिए किया जाता है.इस आयोजन के दौरान चंडी माता की पूजा, मंत्रों का पाठ, हवन, और अन्य धार्मिक क्रियाएं की जाती हैं. यह आयोजन धार्मिक समुदाय में एक महत्वपूर्ण घटना होती है और भक्तों के जीवन में शुभता और समृद्धि की प्राप्ति में मदद करती है.