22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी . अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक हफ्ता पहले ही आयोजकों ने एक जनवरी से पूजित 'अक्षत' (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण शुरू कर दिया जो 15 जनवरी तक जारी रहेगा. मंदिर न्यास के महासचिव ने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी.
उन्होंने देशभर के लोगों से इस अवसर को उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया. अक्षत युक्त कागज की पुड़िया, राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे भारत के अलग-अलग राज्य में लोगों में बांटे गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कुछ दिन पहले लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के दिन को 'दीपावली' के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये जलाएं.
मुजफ्फरपुर से भाजपा जिला परिषद प्रतिनिधि एवं सह-संयोजक (महादलित प्रकोष्ठ) सचिन राम जी ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा कार्यकर्ता के साथ नगर पंचायत के ग्राम सकरा व छाजन में श्री राम जन्मभूमि से आए हुए पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र और निमंत्रण पत्र वितरित किया साथ ही निमंत्रण पत्र देते हुए कहा कि श्रीरघुवर जी के अवधपुरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करे आप सबको अयोध्या चलना है. 22 जनवरी को अपने घर के आस-पास के मंदिर में दिए जलाने और भजन, दिवाली मानाने की अपील की.
वन्दे मातरम् !
जय सिया राम !!