भाजपा बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ एवं जिला संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार के शुभ अवसर पर बिहार सकरा प्रखंड बाज़ार (ढोली) के अंतर्गत भागवती हार्डवेयर के सामने भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद वितरण करने का अवसर मुझे भी प्राप्त ।
मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम शिव मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना की। उसके उपरांत उन्होंने भंडारे में भगवान शिव को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने भंडारे में प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया। जिसमे उन्होंने बड़ी संख्या में आए श्रद्धालओं को फल एवं ठंडाई बांटी। वहीं आयोजित भंडारे के इस विशेष मौके पर, सचिन राम के साथ भाजपा पार्टी के कई सदस्य एवं तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति विद्यमान रही।