22 जुलाई से सावन का महीना आरंभ हो रहा है और इसके साथ ही जगह-जगह शिवभक्त कावड़ लेकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने निकल पड़े है इसी क्रम में, बीते दिवस सकरा के मझौलिया स्थित राम जानकी मंदिर से शिवभक्तो द्वारा भव्य कावर यात्रा का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि एवं कार्यकर्ता सहयोगी के रूप में भाजपा बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ एवं जिला संयोजक सचिन राम सम्मिलित हुए।
प्राप्त सूत्रो के अनुसार, इस शुभ पर उन्होंने मंदिर परिसर में पहुंचकर विधि विधान के साथ देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा अर्चना करते हुए, भव्य कावर यात्रा का आरंभ कराया। तत्पश्चात उन्होंने प्रभु शंकर से समस्त सकरावासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं बिहार राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने सभी शिव भक्तों का कावड़ यात्रा में पुष्पों की वर्षा कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। वहीं इस दौरान सचिन राम ने कहा कि मैं भगवान शिव से आप सभी के सुखद और मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। वहीं उन्होंने यात्रा के दौरान प्रशासन से पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की।
बताते चलें कि इस अवसर पर कार्यक्रम को लेकर शिव उपासकों में अत्यंत ही उत्साह रहा। जिसमे सभी शिव समर्पित भक्तो ने कंधे पर कावर उठाया एवं गेरुआ वस्त्र धारण कर "हर हर बम बम भोले" "जय भोले बाबा" का जयकारा लगाया। वहीं इस विशेष मौके पर सचिन राम के साथ भाजपा पार्टी के अन्य सदस्य, शिव उपासक एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित तमाम नागरिकों ने भी उपस्थित होकर अपनी भूमिकाएं निभाई।