भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज मुजफ्फरपुर आगमन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री विजय कुमार सिन्हा जी का अंगवस्त्र भेंटकर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया.
बता दे कि विजय सिन्हा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता माने जाते हैं. इनका जन्म तिलकपुर, बिहार में हुआ था. इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद 1985 में वह बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के सचिव रहे. विजय सिन्हा भूमिहार नेता हैं और बिहार में भूमिहारों का अच्छा-खासी दबदबा है. ऐसे में जातीय समीकरण को साधने में विजय सिन्हा को एक बड़ा रोल मॉडल माना जाता है.
बात करे राजनीतिक सफर की तो 2013 में उन्हें भाजपा का प्रवक्ता बनाया गया था. इससे पहले वर्ष 2000 में वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन प्रभारी रहे. इसके बाद 2004 में वह बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बने. इसके बाद विजय सिन्हा ने बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और बेगूसराय व खगड़िया के क्षेत्रीय प्रभारी का जिम्मा भी संभाला. वर्ष 2005 में विजय सिन्हा को पहली बार लखीसराय से विधायक चुना गया और 2010 से लगातार इस सीट से विधायक हैं. साल 2017 में नीतीश सरकार ने उन्हें बिहार विधानसभा का स्पीकर बनाया, और फिर जब गठबंधन टूटा तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा.