भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कुढ़नी विधानसभा के केरमा आंबेडकर स्टेडियम में जनसभा आयोजित की गई है. जनसभा में भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी अपने साथियों के साथ शामिल हुए. यह जनसभा मुजफ्फरपुर और वैशाली लोक सभा सीट के एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और एनडीए महागठबंधन के घटक दल के कार्यकर्ता इस जनसभा को सफल बनाने में लगातार जुटे हुए है. इन लोगों का प्रयास है कि 25 से 30 हजार लोग की भीड़ इस जनसभा में जुटेंगी.
बताते चले कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को अपनी जनसभा में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए इसे ‘भ्रष्ट’ लोगों और राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों का कुनबा बताया. नड्डा ने अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन भ्रष्ट लोगों की ‘रक्षा’ कर रहा है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी के 10 साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के रहे. एक तरफ सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण है, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस के शासन की लूट, कुशासन और उनके परिवार का कल्याण.’