हमेशा ही सकरा विधानसभा की जनता और अपने आत्मीय जनों के सुख-दुख में खड़े रहने वाले भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी एक ऐसे जनसेवक नेता के तौर पर जाने जाते हैं, जो अपनी जनता को परिवार से कम नहीं मानते। जनता की तमाम समस्याओं पर वह निरंतर संकल्प के साथ कार्य करते हैं और इसी कारण वह जनता के बीच लोकप्रिय भी हैं। साथियों के सुख-दुख में खड़े रहने के इसी क्रम में सचिन राम जी आज खरौना डीह में महेश पंडित जी की माता जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए।
उनके श्राद्ध क्रम में पहुंचकर सचिन राम जी ने दिवगंत के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त उन्होंने पारिवारिक जनों से कुशल क्षेम भी जाना और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में सहयोगी कार्यकर्ता, बंधुगण और ग्रामीण मौजूद रहे।