हिंदुत्व भारत की आत्मा है. यह जीवन पद्धति है. देश विरोधी ताकतें इसे कमजोर करने में लगी है. लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विरोधी ताकतों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी सिलसिले में, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में, सकरा के बघनगरी स्थित एक सप्ताह से संचालित प्राथमिक शिक्षा वर्ग में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार से, महादलित प्रकोष्ठ जिला सह सयोंजक सचिन राम जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर एवं श्री राम का झंडारोहण किया.
इस दौरान उन्होंने बौद्धिककर्ता प्रशिक्षण के माध्यम से, स्वयंसेवक तैयार करने व राष्ट्रभक्ति की विचारधारा जागृत करने कि बात कहीं एवं बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में, उत्तर बिहार प्रांत के जिलों के लगभग 100 स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया. उन्होंने कहा, कि वैचारिक रूप से विश्व में हिंदुत्व का वायुमंडल बन रहा है. परंतु भारत के हिंदू समाज को और संगठित होने की आवश्यकता है. भारत तभी सुरक्षित रह सकता है. इस संगठन के सदस्य रह चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आरएसएस ने गढ़ा और आज वे देश को शक्तिशाली बना रहे है.
बताते चले कि समापन समारोह में सभी 120 शिक्षार्थी स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन में भाग लिया. कदम से कदम मिलाकर वाद्य यंत्र के स्वर पर संचालन किया. इसके बाद दंड, नियुद्ध, दंड युद्ध, आसन, सूर्यनमस्कार, पदविन्यास, योगासन, व्यायाम योग और घोष का प्रदर्शन किया. शारीरिक प्रदर्शन देखकर सभी रोमांचित हो उठे. शिक्षार्थियों ने वसुधंरा परिवार हमारा पर गीत गाया.