लोकसभा चुनाव में राजग की सीटें 400 पार पहुंचाने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी भाजपा अपना संकल्पपत्र भी इसी तरह का बनाने के लिए प्रयासरत है, जो सभी वर्गों को आकर्षित कर रहा है. मिस्ड कॉल अभियान को भी भाजपा ने देशभर में चलाया. लगभग पौने चार लाख सुझाव उसके माध्यम से मिले हैं. उसका डेटाबेस तैयार किया गया.
इसी संकल्प के क्रम में, सकरा बिहार के विधानसभा क्षेत्र में, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में परिचयात्मक बैठक का आयोजन हुआ. जहां जिला परिषद प्रतिनिधि, बिहार महादलित प्रकोष्ठ, भाजपा के सह-संयोजक सचिन राम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया. वहीं पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओ को भी उन्होंने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. समिति की बैठक की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष अर्जुन के द्वारा की गयी.
जहां सह-संयोजक सचिन राम ने बताया कि सभी वरिष्ठ सदस्यों ने बैठक में अपने सुझाव रखें एवं 2024 में बिहार को विकसित बनाने के लिए पार्टी और सरकार की रूपरेखा तैयार कर ली है. 400 पार पहुंचाने के संकल्प को लेकर भाजपा सरकार ने सौ शहरों में समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठकें संपन्न कराई है. इनमें भी हजारों सुझाव आए, जिन्हें मंत्रियों व अन्य पार्टी नेताओं ने संकलित किया. इस बैठक में मूल रूप से भारतीय जनता पार्टी मुज़्ज़फरपुर के प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने भी संबोधन में सभी सभाजनों को 400 पार का संकल्प दिलाया.