भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में डॉ. दिलीप जयसवाल जी को भाजपा बिहार प्रदेश के पुनः दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सकरा पश्चमी मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष अर्जुन कुमार जी के साथ उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए.
बता दे कि डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनने की घोषणा की. डॉ दिलीप जयसवाल का कार्यकाल 3 साल के लिए होगा. इस मुताबिक वे 2025 से लेकर 2027 तक बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे. इस बैठक में बिहार के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.