बिहार भाजपा प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज सकरा वाजिद पंचायत के अंतर्गत सकरा मंसूरपुर में बीते कल सड़क दुर्घटना में युवक का देहांत हो गया. आज उनके परिवार वालों व उनके गांव वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और भगवान से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
बता दे कि सड़क दुर्घटना में मौत या जख्मी होने पर दुःख व्यक्त करना अत्यंत कठिन होता है. यह एक दुखद और अपूर्ण अनुभव होता है, जिसमें हम अपने प्रियजन की अकाल मौत का सामना करते हैं. इस दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द अपर्याप्त होते हैं, लेकिन हम अपने भावनाओं को अपने आसपास के लोगों के साथ व्यक्त कर सकते हैं.
गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में मौत होने पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत मुआवजे का प्रावधान है.यह कानून व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इसके तहत,जख्मी होने या मौत होने पर व्यक्ति या उसके परिवार को मुआवजा मिलता है. यह कानून जिस जगह हादसा हुआ हो,वहां के नियमों के अनुसार लागू होता है. जख्मी व्यक्ति,उसके परिवार या गाड़ी के मालिक इस मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते है.