सकरा विधानसभा के अंतर्गत मुरौल मंडल के बिशनपुर श्री राम पिलखी गजपति विद्या झाप में, राम नवमी का आयोजन किया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर भाजपा बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ एवं ज़िला सह संयोजक सचिन राम ने मनोज कुमार सिंह, सुबोध सिंह सहित अन्य जनता को श्री राम चंद्र जी का ध्वज वितरित किया.
सचिन राम ने बताया, कि राम नवमी का यह विशेष पर्व चैत्र मास की नवमी तिथि को मनाया जाएगा. यह पर्व हिंदू धर्म के लिए काफी खास है, क्योंकि राम नवमी के दिन ही भगवान श्री राम ने अयोध्या में, राजा दशरथ के घर पर जन्म लिया था. इस बार यह पर्व 17 अप्रैल को मनाया जा रहा है.
पुराणों के अनुसार, चैत्र शुक्ल की नवमी के दिन अयोध्या में राम जन्मोत्सव मनाया जाता है. यह दिन इसलिए खास है, क्योकि इस दिन श्री राम के छोटे भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं एवं पूजा-अर्चना करते हैं. भगवान श्री राम की उपासना करते हैं, भजन आदि करते हैं. इस दिन पूजा के बाद राम जी के मंत्रों का जाप किया जाता है इतना ही नहीं, इस दिन रामचरितमानस और रामायण का पाठ करने का भी विधान है. रामनवमी के दिन मंदिरो, घरो एवं अयोध्या मंदिर में, भंडारा आयोजित कर भगवान का प्रसाद एवं श्री राम का ध्वज वितरित किया जाता है. इस दिन सभी मंदिरो को भी सजाया जाता है.
हिंदू समाज के अनुसार, इस दिन घरों में स्वास्तिक या ॐ या रामभक्त हनुमान के नाम पर झंडा लगाने की परंपरा रही है. इसके पीछे मान्यता यह है कि इस झंडे के जरिए यश, कीर्ति, विजय और पराक्रम दूर-दूर तक फैलेगा. ध्वज वितरण के इस विशेष मौके पर, मुख्य रूप संजीव कुमार, मुरौल मंडल अध्यक्ष अशोक भगत, मुज़फ्फरपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता एवं पूर्व मुखिया मुरौल भाजपा नेता श्री कृति नारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.