बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सचिन राम जी ने बताया कि 18 सितंबर 2025 को सकरा विधानसभा के मारकन चौक पर "चलो जीतें" रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिसमे सकरा पश्चमी मंडल अध्यक्ष विधानचंद्र कुमार जी, वरिष्ठ नेता राम कुमार झा जी, कपिलेश्वर प्रसाद जी, भाजपा नेता रूपेश भारतीय पश्चमी उपाध्यक्ष दीपक कुमार जी, पंचायत अध्यक्ष पंकज ठाकुर जी, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश जी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. यह रथ यात्रा सकरा की जनता से सीधा संवाद कर विकास और समर्पण का संदेश लेकर आगे बढ़ेगी और प्रधानमंत्री जी के हाथों को और मजबूती करेगी.
बता दे कि यह विशेष एलईडी रथ प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगा. पार्टी की ओर से बताया गया कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन पूरे बिहार में करीब 50 हजार जगहों पर किया जाएगा. साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे राज्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत रक्तदान, वितरण और अन्य जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.