बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक में जाने के दौरान रास्ते में बाबा हरिहर नाथ (सोनपुर) भोलेनाथ के दरबार में पूजन दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दे कि देश का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां मंदिर के गर्भगृह में एक ही शिवलिंग में भगवान विष्णु और भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं. ये मंदिर बिहार के सोनपुर की, जहां नारायणी नदी के तट पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर है. इस मंदिर के गर्भगृह में एक शिवलिंग है, जिसके आधे भाग में भगवान विष्णु और आधे भाग में भगवान भोलेनाथ एक साथ विराजमान हैं. बाबा हरिहर नाथ मंदिर में भक्त दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं. यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान विष्णु और शिव दोनों एक साथ शिवलिंग में विराजित किए गए हैं.
हर हर महादेव।।