“सरस्वतीं च तां नौमि वागधिष्ठातृदेवताम् ।
देवत्वं प्रतिपद्यन्ते यदनुग्रहतो जना: ॥”
अर्थात- वाणी की देवी माता सरस्वती जी को नमस्कार करता हूँ. जिनकी कृपा मात्र से मानव देव समान हो जाता है..
बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी बिहार के सचिन राम जी ने बताया कि आज दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में विद्यापति मैथिल युवा मंच द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा में दरभंगा के सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर जी और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राम कुमार झा जी के साथ शामिल होकर माँ शारदे का आशीर्वाद प्राप्त किया.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माना जाता है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था. इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष वसंत पंचमी मनाई जाती है. देवी सरस्वती को विद्या, कला और बुद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है. इस दिन की पूजा-अर्चना से ज्ञान, कला और संगीत का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इसके साथ ही यह पर्व नई फसल और प्रकृति के बदलाव का उत्सव भी है. इस मौसम में सरसों के पीले फूल, आम के पेड़ों पर नई बौर, और गुलाबी ठंड पूरे वातावरण को आनंदमय बना देती है. यह समय न केवल मनुष्य बल्कि पशु-पक्षियों में भी नई ऊर्जा का संचार करता है.
“माँ सरस्वती आप सभी का कल्याण करें.”