बताते चले कि रोड शो कार्यक्रम की शुरुआत सकरा छाजन गांव से हुई इसके बाद बिहार जिला परिषद क्षेत्र में यात्रा निकाली गई. जहां भाजपा कार्यकर्ता डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद एवं केदार प्रसाद गुप्ता ने सचिन राम के आवास स्थान पर पहुंचकर उनसे चुनावी राजनीति पर चर्चा भी की.
गौरतलब है कि केदार प्रसाद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो बिहार सरकार में वर्तमान पंचायत राज मंत्री हैं. उन्होंने 8 दिसंबर, 2022 को बिहार विधानसभा के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की.
वहीं डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद पेशे से डॉक्टर हैं. आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक एम.बी.बी.एस कर चुके राजभूषण चौधरी निषाद चिकित्सक की प्रैक्टिस के अलावा वे विकास संघ से कई सालों से जुड़े हुए है. इनके राजनीतिक करियर की बात करें, तो 2017 में यह मुकेश सहनी के संपर्क में आए और उनके पीछे-पीछे ही जातीय संगठन का काम करते रहे. इसके बाद उन्होंने विकास संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाते मल्लाह जाति को एससी-एसटी का दर्जा दिलाने के लिए अपनी सक्रियता दिखाई. इस बार डॉ. राज भूषण चौधरी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं रोड शो के इस विशेष मौके पर सचिन राम के साथ भाजपा पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एवं सामाजिक पधाधिकारीगण मौजूद रहे.