बताते चले कि आयोजित वृक्षारोपण अभियान में उन्होंने कहा कि "हम इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में 1,000 पौधे लगाने का लक्ष्य बना रहे है" और सभी नागरिकों से अपील करते हुए, कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़कर कम से कम एक पौधा अपने निवास स्थान के आस -पास या मंदिर,स्कूल किसी भी स्थान पर अवश्य लगाना चाहिए। वृक्षारोपण से ग्लोबल वार्मिग के खतरे को कम किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर, सचिन राम के साथ मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार, वरिष्ठ नेता राम कुमार झा, महामंत्री प्रभात झा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई ग्रामीनवासियो की उपस्थिति मौजूद रही।