बढ़ती आबादी एवं नियमित पेड़ो की कटाई के तहत हम वातावरण में ऑक्सीजन को खोते जा रहे है। इसलिए वनस्पति के महत्व पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से, बीते दिवस बिहार राज्य मुज्जफरपुर जिला के अंतर्गत सकरा प्रखंड विधानसभा के उभरते नेता भाजपा बिहार महादलित प्रकोष्ठ एवं जिला सह संयोजक सचिन राम के जन्मदिवस पर उन्होंने रेफरल अस्पताल के निकट कैंपस में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।
बताते चलें कि जन्मदिवस पर वृक्षारोपण के उपरांत उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ ही यह आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण हो पाया है। वहीं सामाजिक कार्यक्रम के इस विशेष अवसर पर सचिन राम के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कर्मचारियो ने अपनी भूमिकाये निभाकर अपना सहयोग प्रदान किया।