बीते दिवस लोकसभा चुनाव के विभिन्न चरणों का बिगुल बजने तथा नामांकन के बाद से चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. इसी क्रम में सासाराम संसदीय क्षेत्र से एनडीए भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में भाजपा नेताओं ने सकरा प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान चलाया. जहां बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा बिहार प्रदेश के महादलित प्रकोष्ठ एवं जिला सह संयोजक सचिन राम जी सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने सकरा विधानसभा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों लस्कारी गंज , भारती गंज , गाँधी नीम मार्केट, आलम नगर, साहिद जगदेव पथ चौक, सकरा धर्मशाला स्टेशन के पास स्थित मार्केट में पत्रक वितरित करते हुए शिवेश राम के लिए बहुमत की अपील की.
कार्यक्रम की जानकारी के अनुसार, इस मौके पर भाजपा नेता सचिन राम ने प्रखंड के संसदीय पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक करते हुए, प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में सभी को बताते हुए, कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनकल्याणकारी योजनाओं की बहार लाए है. आमजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई जन कल्याणकारी वह राष्ट्रहित में योजनाओं का संचालन किया है. आज से 10 साल पहले हमारी माता व बहनों को शाम होने का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर शौचालय देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
बताते चलें कि इस दौरान उन्होंने बताया कि सासाराम संसदीय क्षेत्र से एनडीए समर्थित उम्मीदवार शिवेश राम भारी मतों से चुनाव जीतकर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे. इसलिए उन्होंने कहा कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता एनडीए समर्थित उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए तन मन व धन से जुट जायें. कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर सचिन राम सहित मुंगेर के जिलाध्यक्ष, डॉ. अरुण कुमार, अवधेश सिंह, वीरेंद्र चौधरी, कपिलदेव एवं अन्य तमाम भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.