Sachin Ram
  • Home
  • About
  • Latest Updates
  • Gallery
  • Connect
  • Public Grievance

सचिन राम -छठ पूजा की शुभकामनाएं जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व

दिवाली के छह दिन बाद आने वाला छठ पर्व मूल रूप से सूर्योपासना का पर्व है, जिसका आरंभ दिवाली के मात्र चार दिन बाद से ही हो जाता है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से मनाया जाने वाला यह पर्व “नहाय खाय” की विधिवत परम्परा के साथ शुरू होता है और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का परायण होता है.

सचिन राम -छठ पूजा की शुभकामनाएं   जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व -दिवाली के छ

छठ पर्व को लेकर प्रचलित लोक मान्यताओं के अनुसार सतयुग में जब प्रथम देवासुर संग्राम में देवता असुरों से पराजित हो गये थे, तब देव माता अदिति ने तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति के लिए देवारण्य के देव सूर्य मंदिर में छठी मैया की उपासना की थी, तब प्रसन्न होकर छठी मैया ने उन्हें सर्वगुण संपन्न तेजस्वी पुत्र होने का वरदान दिया था. छठी मैया के प्रताप से माता अदिति को पुत्र रूप में त्रिदेव रूप आदित्य भगवान की प्राप्ति हुयी, जिन्होंने असुरों पर देवताओं को विजय दिलायी. कहा जाता है कि इसके बाद से छठ पर्व मनाने का चलन शुरू हो गया.

नहाय खाय का महत्त्व:

छठ पर्व का पहला दिन नहाय खाय के नाम से जाना जाता है, जिसमें व्रती सम्पूर्ण घर की सफाई कर उसे पवित्र किया जाता है. जिसके बाद व्रती नदी अथवा तालाब में जाकर स्नान करता है और वहां से लाये हुए शुद्ध जल से ही भोजन बनाया जाता है. परम्परागत रूप से बनाये गए भोजन में कद्दू, मूंग-चना दाल, चावल शामिल होते हैं तथा तला हुआ भोजन वर्जित होता है. व्रती एक समय यह भोजन ग्रहण करता है और पूरी शुद्धता व पवित्रता का ध्यान रखते हुए छठ पर्व का यह पहला दिन समाप्त होता है.

छठ पर्व का दूसरा दिन – खरना और लोहंडा

कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को छठ पर्व का दूसरा दिन मनाया जाता है, जिसे खरना या लोहंडा के नाम से जाना जाता है. इसमें व्रती पूरा दिन उपवास रखते है और सूर्यास्त से पहले पानी की एक बूंद तक ग्रहण नहीं करते हैं. संध्याकाल में चावल, गुड़ और गन्ने के रस का प्रयोग कर खीर बनाई जाती है, साथ ही मीठी पूरी, सादी पूरी इत्यादि भी अपने अपने पारिवारिक संस्कारों के अनुसार बनाये जाते हैं. भोजन बनाने में नमक और चीनी का प्रयोग नहीं किया जाता है, इन्हीं दो चीजों को पुन: सूर्यदेव को नैवैद्य देकर उसी घर में ‘एकान्त' करते हैं अर्थात् एकान्त रहकर उसे ग्रहण करते हैं. एकान्त से खाते समय व्रती के लिए किसी तरह की आवाज सुनना पर्व के नियमों के विरुद्ध है, इसलिए प्रसाद ग्रहण करते समय व्रती के पारिवारिक जन उसके आस पास नहीं होते.

व्रती प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अपने सभी परिवार जनों एवं मित्रों-रिश्तेदारों को वही ‘खीर-पूरी' का प्रसाद खिलाते हैं, इसी प्रक्रिया को खरना या लोहंडा कहा जाता है. इसके बाद अगले 36 घंटों के लिए व्रती निर्जला व्रत रखते हैं और मध्य रात्रि को व्रती छठ पूजा के लिए बनने वाला विशेष प्रसाद ठेकुआ बनाते हैं, जो अंतिम अर्घ्य के बाद सभी में वितरित किया जाता है.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

सचिन राम -असित जी की जयंती    पर  शत्-शत् नमन

सचिन राम -असित जी की जयंती पर शत्-शत् नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

सचिन राम-  बिहार प्रदेश भाजपा  के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश वर्मा जी से हुई मुलाकात

सचिन राम- बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश वर्मा जी से हुई मुलाकात

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि बिहार प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बड़े भाई...

सचिन राम- रॉयल बिहार रेसिडेंशियल कैफे और  रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन, कार्यक्रम में हुए शामिल

सचिन राम- रॉयल बिहार रेसिडेंशियल कैफे और रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन, कार्यक्रम में हुए शामिल

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 7 सितम्बर 2025 को सकरा विधानसभा के हरपुर गाँव निवासी विपुल शर...

सचिन राम- 5 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन

सचिन राम- 5 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 5 सितम्बर 2025 को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रद...

सचिन राम- सकरा विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

सचिन राम- सकरा विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया कि आज 03 सितंबर 2025 को सकरा विधानसभा की NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयो...

सचिन राम- सकरा विधानसभा में आगामी NDA सम्मेलन को लेकर क्षेत्र वासियों से किया संपर्क

सचिन राम- सकरा विधानसभा में आगामी NDA सम्मेलन को लेकर क्षेत्र वासियों से किया संपर्क

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि सकरा विधानसभा में NDA सम्मेलन को लेकर जोरो-शोरो से तैयारी शुरू कर ...

सचिन राम- भाजपा के कुशल संगठनकर्ता सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी से भेंटवार्ता कर दी जन्मदिन की बधाई

सचिन राम- भाजपा के कुशल संगठनकर्ता सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी से भेंटवार्ता कर दी जन्मदिन की बधाई

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कुशल ...

सचिन राम- मुजफ्फरपुर पूर्वी जिला कार्यालय में विरोध सभा का हुआ आयोजन

सचिन राम- मुजफ्फरपुर पूर्वी जिला कार्यालय में विरोध सभा का हुआ आयोजन

“माता जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे के साथ बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि इंडिया गठ...

सचिन राम- संजय मयूख जी से जन्मदिन पर भेंटवार्ता कर प्रेषित किए बधाई

सचिन राम- संजय मयूख जी से जन्मदिन पर भेंटवार्ता कर प्रेषित किए बधाई

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं ब...

सचिन राम- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जिला कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना.

सचिन राम- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जिला कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना.

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि जिला कार्यालय में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की...

सचिन राम- मुशहरी प्रखण्ड के अंतर्गत रोहुआ पुस्तकालय मैदान में आयोजित एन.डी.ए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ शामिल

सचिन राम- मुशहरी प्रखण्ड के अंतर्गत रोहुआ पुस्तकालय मैदान में आयोजित एन.डी.ए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ शामिल

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि कल 25 अगस्त 2025 को बोचहा विधानसभा के मुशहरी प्रखण्ड अंतर्गत रोहुआ ...

सचिन राम- बिहार प्रदेश के भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

सचिन राम- बिहार प्रदेश के भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित संयुक्ति प्रको...

सचिन राम- बिहार के मिथिला की धरती पर गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का किया गया स्वागत व अभिनंदन

सचिन राम- बिहार के मिथिला की धरती पर गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का किया गया स्वागत व अभिनंदन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज देश के लोकप्रिय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का जनकनंदिनी मां स...

READ MORE

Subscribe me for latest updates

Be updated on the latest from us.


Quick Links


ABOUT US 

NEWS & UPDATES

JOIN US

PUBLIC GRIEVANCE


© Sachin Ram Terms  Privacy