बिहार के सकरा विधानसभा क्षेत्र में, मंगलवार को भयानक आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमे जिले के मुरौल प्रखंड श्रीराम बिशनपुर पंचायत के अंतर्गत गोपालपुर सहनी टोला में, देर रात आग लगने के कारण मोहल्ले के 50 घर जलकर राख हो गए. वहीं सूचना मिलने पर तुरंत भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह सयोंजक सचिन राम पहुंचे. उनके साथ में अस्थानीय भाजपा के अन्य कार्यकर्त्ता भी पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारजनों से मिलकर उन्हें सहयोग प्रदान किया. जिसमे उन्होंने सहयोग धनराशि, वस्त्र एवं भोजन सामग्री प्रदान की.
बताते चले कि सहयोग के दौरान भाजपा वरिष्ठ गार्जियन नेता मनोज कुमार सिंह, भाजपा मुरौल अध्यक्ष अशोक कुमार भगत, महामंत्री संजीव, उपाध्यक्ष तेज नारायण मिश्र, ओबीसी मोर्चा से रामू गुप्ता, दिलीप कुमार महतो, शक्ति केंद्र प्रमुख राकेश कुमार झा, हरी मिश्रा एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
जानकारी मिलने पर वहां के स्थानीय लोगो को पता चला कि खाना बनाते हुए चिंगारी लगने से गैस सिलेंडर में, ब्लास्ट हुआ. इसके बाद सभी जगह आग फ़ैल गयी. इस भीषण अग्निकांड के चपेट में, घरो में रखे 20 से अधिक गैस सिलेंडर फटने लगे. जिसकी आवाज़ से, गांव के लोग सहम गए. वही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. जिसमे तुरंत मिनी दमकल की पुलिस, मुशहरी थाना की पुलिस, फायर ब्रिगेट एवं अग्निशमन यंत्र की गाड़िया पहुंची, जिससे आग पर काबू पाया गया.