कार्यक्रम की जानकारी के अनुसार, वैश्य समाज की बैठक बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री ताराकिशोर के नेतृत्व में संपन्न हुई. वहीं इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के सदस्यों एवं जिला समिति के भाजपा कार्यकर्ताओं के संगठन ने भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी शिवेश राम को चुनाव में अधिक से अधिक बहुमत से जिताने का संकल्प लिया. वहीं इस दौरान कार्यकारिणी सदस्यों ने जनसंपर्क की चुनावी रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया.
बताते चलें कि इस दौरान, सचिन राम ने वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं को फ़ूल और माला पहनाते हुए, उन्हे अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं से सभी को अवगत कराया. कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर, सचिन राम के साथ में मुंगेर के ज़िलाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार, नगर उतरी के महामंत्री अवधेश सिंह, वीरेन्द्र चौधरी कपिलदेव, वैश्य समाज के कार्यकर्ता एवं अन्य सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें.