भाजपा बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज कराकाट में विशाल रैली का आयोजन हुआ जिसमें भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने जनसभा को संबोधित किया. साथ ही रैली में उपस्थित साथियों ने अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ भारत माता की जय के नारे लगायें और बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे इसका संकल्प सभी मतदाताओं ने लिया.
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अभियान में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की विस्तार से लोगों को जानकारी दी तथा उससे लाभान्वित होने को कहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. उनके लिए कई लाभकारी योजनाएं लेकर आई है. लेकिन अभी तक कई गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला है. इसलिए पार्टी ने अब यह निर्णय लिया है कि सभी लाभकारी एवं जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी लोगों तक जनसंपर्क के माध्यम से पहुचायेंगे.
बताते चले कि इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही विकसित भारत का सपना पूरा होने वाला है. उनके लक्ष्यों को पूरा करने में बिहार राज्य का सकरा विधानसभा क्षेत्र अहम भूमिका निभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा. वहीं कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर सचिन राम के साथ मुंगेर के ज़िलाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार, नगर उतरी के महा मंत्री अब्धेश सिंह, वीरेन्द्र चौधरी कपिलदेव एवं सभी कार्यकर्ता गण की उपस्थिति प्रशंसनीय रही.