बिहार भाजपा के प्रख्यात नेता और सकरा विधानसभा में जनता की आवाज के रूप में पहचाने जाने वाले भावी विधायक आदरणीय सचिन राम जी ने बताया कि हिन्दू संघर्ष समिति के द्वारा बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुजफ्फरपुर क्लब के कंपनी बाग़ में आयोजित भव्य विशाल जनसभा व मौन जुलूस यात्रा में शामिल हुआ.
बताते चले कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों को जुमे के नमाज के बाद लोगों ने तोड़ डाला था. हिंदुओं और उनके मंदिरों पर भीड़ ने पत्थरबाजी भी की. अब इस्कॉन के दूसरे हिंदू नेता की गिरफ्तारी ने तनाव और बढ़ा दिया है.
बता दें कि, गुस्सा लोगों ने अत्याचारी बंग्लादेशियों को कड़े लहजे में चेताया लूट, हत्या, आगजनी जैसी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं . महर्षि विश्वामित्र फाऊंडेशन की ओर से राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ केंद्र सरकार ने मौका दिया तो हमारी सेना उनकी ईंट से ईंट बजा देगी.
उन्होंने राष्ट्रपति से वैसे अत्याचारियों के खिलाफ कूटनीतिक जवाब देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान काफी संख्या में लोग फाउंडेशन के साथ खड़े दिखे. बंग्लादेश में वहां के इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले, लूट, हत्या, आगजनी जैसी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं. महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है.