Sachin Ram
  • Home
  • About
  • Latest Updates
  • Gallery
  • Connect
  • Public Grievance

सचिन राम -ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर शत शत नमन

महान भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी ज्‍योतिराव गोविंदराव फुले की आज पुण्यतिथि है। ज्‍योतिराव फुले को 'महात्मा फुले' और 'ज्‍योतिबा फुले' के नाम से भी जाना जाता है. 'महात्मा फुले' ने महिलाओं और दलितों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए थे। ज्‍योतिबा फुले भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था। उनकी माता का नाम चिमणाबाई और पिता का नाम गोविन्दराव था। उनका परिवार कई पीढ़ी पहले सतारा से पुणे आकर फूलों का काम करने लगा था, जिसके चलते उनकी पीढ़ी 'फुले' के नाम से जानी जाती थी। आज ज्‍योतिराव फुले की पुण्यतिथि के मौके पर कुछ बाते जानते हैं.

ज्‍योतिबा फुले  ने कुछ समय तक मराठी में पढ़ाई की, बीच में पढाई छूट गई और बाद में 21 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी की सातवीं कक्षा की पढाई पूरी की। महात्मा फुले  का विवाह साल 1840 में सावित्री बाई से हुआ था। दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा ने 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की। उनकी समाजसेवा देखकर 1888 ई. में मुंबई की एक विशाल सभा में उन्हें 'महात्मा' की उपाधि दी गई।

स्त्रियों की दशा सुधारने और समाज में उन्‍हें पहचान दिलाने के लिए उन्‍होंने 1854 में एक स्‍कूल खोला, यह देश का पहला ऐसा स्‍कूल था जिसे लड़कियों के लिए खोला गया था। लड़कियों को पढ़ाने के लिए अध्यापिका नहीं मिली तो उन्होंने कुछ दिन स्वयं यह काम करके अपनी पत्नी सावित्री को इस योग्य बना दिया। कुछ लोग आरंभ से ही उनके काम में बाधा बन गए। लोगों ने उनके पिता पर दबाव बनाकर पत्‍नी समेत उन्‍हें घर से बाहर निकलवा दिया. इन सबके बावजूद ज्‍योतिबा का हौसला डगमगाया नहीं और उन्‍होंने लड़कियों के तीन-तीन स्‍कूल खोल दिये। गरीबो और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा ने 'सत्यशोधक समाज' स्थापित किया.  उनकी समाज सेवा से प्रभावित होकर 1888 में मुंबई की एक सभा में उन्‍हें 'महात्‍मा' की उपाधि से नवाजा गया। इसके बाद उन्होंने विधवाओं के लिए आश्रम बनाया। साथ ही विधवा पुनर्विवाह की भी शुरुआत की। कन्या हत्या को रोका जा सके इसके लिए नवजात बच्चों के लिए आश्रम खोले।

ज्योतिबा फुले के कुछ प्रेरणादायक विचार-

·         अच्छा काम पूरा करने के लिए बुरे उपाय से काम नहीं लेना चाहिये।

·         आर्थिक असमानता के कारण किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

·         शिक्षा स्त्री और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से आवश्यक है।

·         परमेश्वर एक है और सभी मानव उसकी संतान हैं।

 

 

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

सचिन राम -असित जी की जयंती    पर  शत्-शत् नमन

सचिन राम -असित जी की जयंती पर शत्-शत् नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

सचिन राम-  बिहार प्रदेश भाजपा  के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश वर्मा जी से हुई मुलाकात

सचिन राम- बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री राजेश वर्मा जी से हुई मुलाकात

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि बिहार प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बड़े भाई...

सचिन राम- रॉयल बिहार रेसिडेंशियल कैफे और  रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन, कार्यक्रम में हुए शामिल

सचिन राम- रॉयल बिहार रेसिडेंशियल कैफे और रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन, कार्यक्रम में हुए शामिल

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 7 सितम्बर 2025 को सकरा विधानसभा के हरपुर गाँव निवासी विपुल शर...

सचिन राम- 5 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन

सचिन राम- 5 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यशाला बैठक का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 5 सितम्बर 2025 को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रद...

सचिन राम- सकरा विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

सचिन राम- सकरा विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचीन राम जी ने बताया कि आज 03 सितंबर 2025 को सकरा विधानसभा की NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयो...

सचिन राम- सकरा विधानसभा में आगामी NDA सम्मेलन को लेकर क्षेत्र वासियों से किया संपर्क

सचिन राम- सकरा विधानसभा में आगामी NDA सम्मेलन को लेकर क्षेत्र वासियों से किया संपर्क

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि सकरा विधानसभा में NDA सम्मेलन को लेकर जोरो-शोरो से तैयारी शुरू कर ...

सचिन राम- भाजपा के कुशल संगठनकर्ता सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी से भेंटवार्ता कर दी जन्मदिन की बधाई

सचिन राम- भाजपा के कुशल संगठनकर्ता सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी से भेंटवार्ता कर दी जन्मदिन की बधाई

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कुशल ...

सचिन राम- मुजफ्फरपुर पूर्वी जिला कार्यालय में विरोध सभा का हुआ आयोजन

सचिन राम- मुजफ्फरपुर पूर्वी जिला कार्यालय में विरोध सभा का हुआ आयोजन

“माता जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे के साथ बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि इंडिया गठ...

सचिन राम- संजय मयूख जी से जन्मदिन पर भेंटवार्ता कर प्रेषित किए बधाई

सचिन राम- संजय मयूख जी से जन्मदिन पर भेंटवार्ता कर प्रेषित किए बधाई

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं ब...

सचिन राम- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जिला कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना.

सचिन राम- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को जिला कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना.

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि जिला कार्यालय में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की...

सचिन राम- मुशहरी प्रखण्ड के अंतर्गत रोहुआ पुस्तकालय मैदान में आयोजित एन.डी.ए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ शामिल

सचिन राम- मुशहरी प्रखण्ड के अंतर्गत रोहुआ पुस्तकालय मैदान में आयोजित एन.डी.ए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ शामिल

बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि कल 25 अगस्त 2025 को बोचहा विधानसभा के मुशहरी प्रखण्ड अंतर्गत रोहुआ ...

सचिन राम- बिहार प्रदेश के भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

सचिन राम- बिहार प्रदेश के भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित संयुक्ति प्रको...

सचिन राम- बिहार के मिथिला की धरती पर गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का किया गया स्वागत व अभिनंदन

सचिन राम- बिहार के मिथिला की धरती पर गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का किया गया स्वागत व अभिनंदन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज देश के लोकप्रिय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का जनकनंदिनी मां स...

READ MORE

Subscribe me for latest updates

Be updated on the latest from us.


Quick Links


ABOUT US 

NEWS & UPDATES

JOIN US

PUBLIC GRIEVANCE


© Sachin Ram Terms  Privacy