Sachin Ram
  • Home
  • About
  • Latest Updates
  • Gallery
  • Connect
  • Public Grievance

सचिन राम -लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

लाला लाजपत राय बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा से धनी थे।  एक ही जीवन में उन्होंने विचारक, बैंकर, लेखक और स्वतंत्रता सेनानी की भूमिकाओं को बखूबी निभाया था। पिता के तबादले के साथ हिसार पहुंचे लाला लाजपत राय ने शुरूआत के दिनों में वकालत की, स्वामी दयानंद सरस्वती के साथ जुड़कर उन्होंने पंजाब में आर्य समाज को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई। लाला जी एक बुद्धिमान बैंकर भी थे। आज देश भर में जिस पंजाब नेशनल बैंक की तमाम शाखाएं हमें दिखती हैं उसकी स्थापना लाला लाजपत राय के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनको याद करते हैं।

1880 में लाहौर स्थित सरकारी कॉलेज में लॉ की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया। लॉ की प्रैक्टिस इन्होंने हिसार में की जहां इनका परिवार 1886 में शिफ्ट हुआ था। 1888 और 1889 के नैशनल कांग्रेस के वार्षिक सत्रों के दौरान इन्होंने प्रतिनिधि के तौर पर हिस्सा लिया, और फिर हाईकोर्ट में वकालत करने के लिए 1892 में लाहौर चले गए. साल 1885 में उन्होंने सरकारी कॉलेज से द्वितीय श्रेणी में वकालत की परीक्षा उत्तीर्ण की और हिसार में अपनी वकालत शुरू कर दी। लाला लाजपत जी ने यह महसूस किया कि दुनिया के सामने ब्रिटिश शासन के अत्याचारों को रखना होगा, जिसके लिए उन्होंने वकालत छोड दी और अपनी पुरी ताकत देश को आजादी दिलाने में लगा दी।

लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी भी बोलते है। वे जब बोलते  थे तो केसरी की ही भांति उनका स्वर गूंजता था। ये भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। बाल-लाल-पाल त्रयी के स्वतंत्रता आंदोलन में संकलित राष्ट्रीय योगदान में लाला लाजपत राय का सम्माननीय स्थान है। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नरम दल (जिसका नेतृत्व पहले गोपाल कृष्ण गोखले ने किया) का विरोध करने के लिए गरम दल का गठन किया. लाल, बाल, पाल यानी लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल गरम दल के 3 स्तंभ थे। इनका मानना था कि आजादी याचना से नहीं मिलती, बल्कि इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है, यह ऐसा दौर था जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी भी मसले पर सरकार के साथ सीधे टकराव का रास्ता अपनाने से बचा करती थी। लालाजी ने बंगाल के विभाजन के खिलाफ हो रहे आंदोलन में भी हिस्सा लिया।

गोखले के साथ लादपत राय 1905 में कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में इंग्लैंड गए और वहां की जनता के सामने भारत की आजादी का पक्ष रखा। 1907 में पूरे पंजाब में इन्होंने खेतीसे संबंधित आंदोलन का नेतृत्व किया। इन्होंने 1913 में जापान और अमरीका की यात्राएं कीं और स्वदेश की आजादी का पक्ष जताया। इन्होंने अमरीका में 1916, 15 अक्टूबर को होम रूल लीग की स्थापना की।  

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

सचिन राम -लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि  पर विनम्र श्रद्धांजलि

सचिन राम -लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

लाला लाजपत राय बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा से धनी थे। एक ही जीवन में उन्होंने विचारक, बैंकर, लेखक और स्वतंत्रता सेनानी की भूमिकाओं को बखूबी ...

सचिन राम - रण में गूंज रहा है नारा — सचिन राम पर विश्वास हमारा!

सचिन राम - रण में गूंज रहा है नारा — सचिन राम पर विश्वास हमारा!

आज जनआंदोलन की इस बेला में एक नारा हर दिल, हर गली, हर चौक पर गूंज रहा है — “सचिन राम पर विश्वास हमारा!” यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि जनता के ...

हमारा संघर्ष, हमारा प्रयास — एक संकल्प, एक आवाज़: सकरा का विकास!

हमारा संघर्ष, हमारा प्रयास — एक संकल्प, एक आवाज़: सकरा का विकास!

हमारा संघर्ष, हमारा प्रयास, आपका समर्थन और आशीर्वाद, यही है वह शक्ति जो सकरा के विकास की नई कहानी लिखेगी।यह सिर्फ़ चुनाव नहीं, बल्कि एक जनसं...

सचिन राम - मुजफ्फरपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य जी का स्वागत

सचिन राम - मुजफ्फरपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य जी का स्वागत

आज मुजफ्फरपुर भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लाल सिंह आर्य जी का आगम...

सचिन राम - माता जगदम्बा जी की कलश यात्रा में सहभागिता

सचिन राम - माता जगदम्बा जी की कलश यात्रा में सहभागिता

आज गोनू चौक से माता जगदम्बा जी की पावन कलश यात्रा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई, जिसमें सम्मिलित होकर माँ के दिव्य दर्शन एवं आश...

सचिन राम- विजयादशमी उत्सव पर मढ़ौल कफ़ेन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में हुआ शामिल

सचिन राम- विजयादशमी उत्सव पर मढ़ौल कफ़ेन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में हुआ शामिल

हे जन्म भूमि भारत, हे कर्म भूमि भारत! हे वंदनीय भारत, अभिनंदनीय भारत! जीवन सुमन चढ़ाकर आराधना करेंगे! तेरी जनम जनम भर हम वंदना करेंगे! हम अर्...

सचिन राम- छाजन पंचायत में आयोजित माता के पंडालों में पहुंचकर किये मां दुर्गा के दर्शन

सचिन राम- छाजन पंचायत में आयोजित माता के पंडालों में पहुंचकर किये मां दुर्गा के दर्शन

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज सुजावलपुर दुर्गा पूजा के अवसर पर माता रानी के दर्शन करने का स...

सचिन राम- जिला परिषद क्षेत्र के पंचायत लदौड़ा, सकरी सरैया में माँ दुर्गा जी के दर्शन कर, प्राप्त किया आशीर्वाद

सचिन राम- जिला परिषद क्षेत्र के पंचायत लदौड़ा, सकरी सरैया में माँ दुर्गा जी के दर्शन कर, प्राप्त किया आशीर्वाद

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज अपने जिला परिषद क्षेत्र के सकरी सरैया पंचायत व लदौड़ा पंचायत ...

सचिन राम- ZOOM मीटिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा के चुनावी तैयारी की हुई चर्चा

सचिन राम- ZOOM मीटिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा के चुनावी तैयारी की हुई चर्चा

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज ZOOM मीटिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा के चुनावी तैयारी पर र...

सचिन राम- छाजन मंडल के बूथ नंबर 173 हरिराय टोला में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के "मन की बात" का 126 वें एपिसोड को सुना

सचिन राम- छाजन मंडल के बूथ नंबर 173 हरिराय टोला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के "मन की बात" का 126 वें एपिसोड को सुना

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज छाजन मंडल के बूथ नंबर 173 हरिराय टोला में देश के यशस्वी प्रधा...

सचिन राम- ‘एकात्म मानव दर्शन’ के प्रणेता एवं ‘अंत्योदय’ के मंत्रद्रष्टा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की मनाई गयी जयंती

सचिन राम- ‘एकात्म मानव दर्शन’ के प्रणेता एवं ‘अंत्योदय’ के मंत्रद्रष्टा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की मनाई गयी जयंती

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि ‘एकात्म मानव दर्शन’ के प्रणेता एवं ‘अंत्योदय’ के मंत्रद्रष्टा पं...

सचिन राम- बिहार विधान सभा के चुनावी तैयारी के लिए हुई ZOOM मीटिंग

सचिन राम- बिहार विधान सभा के चुनावी तैयारी के लिए हुई ZOOM मीटिंग

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज ZOOM मीटिंग के माध्यम से बिहार विधान सभा के चुनावी तैयारी पर र...

सचिन राम- सकरा विधानसभा के मारकन चौक पर "चलो जीतें" रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सचिन राम- सकरा विधानसभा के मारकन चौक पर "चलो जीतें" रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सचिन राम जी ने बताया कि 18 सितंबर 2025 को सकरा विधानसभा के मारकन चौक पर "चलो जीतें" रथ को...

READ MORE

Subscribe me for latest updates

Be updated on the latest from us.


Quick Links


ABOUT US 

NEWS & UPDATES

JOIN US

PUBLIC GRIEVANCE


© Sachin Ram Terms  Privacy