बिहार प्रदेश के भाजपा महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष NDA के साथी माननीय चिराग़ पासवान जी से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई.
बताते चले कि चिराग कुमार पासवान एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक जनशक्ति पार्टी के राजनेता है. वे भारत के बिहार राज्य जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद है. वे लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख श्री रामविलास पासवान के पुत्र है. कि चिराग कुमार ने 2014 लोक सभा चुनाव में बिहार राज्य की जमुई लोक सभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सुधांशु शेखर भास्कर को करीब 85,000 मतो से हराया. पासवान ने 2019 के लोक सभा चुनावों में इसी सीट से भूडियो चौधरी को हराया और दूसरी बार लोक सभा के सांसद बने.पासवान चिराग का रोजगार के नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं. 27 फरवरी 2021 को, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 1.11 लाख रुपए का दान दिया.
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए गठबंधन के सीट बंटवारे को फाइनल कर दिया गया है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीटें दी जा रही हैं, उन्हें राज्यपाल बनने का ऑफर दिया गया है. बिहार में NDA गठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. ये जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुद दी है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों परबीजेपी , चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ,पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, जीतन राम मांझी की HAM, उपेन्द्र कुशवाहा की RLM (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) और नीतीश कुमार की JDU मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं. ऐसे में यहां सीट शेयरिंग को लेकर आपसी सहमति मुश्किल मानी जा रही थी.