बिहार प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी बिहार के सचिन राम जी ने बताया कि आज 76 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सकरा विधानसभा के मंडल अध्यक्षों जी से मिलना हुआ मिलकर शुभकामनाए दी. साथ ही छाजन महादलित टोला में और स्कूल में सभी ग्रामीण वासियों के साथ झंडारोहण समारोह में शामिल हुआ.
बता दे कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामदयालु नगर में अंबेडकर शिक्षा सदन में गरीब बच्चों एवम् बच्चियों को नरेन्द्र जी के द्वारा निः शुल्क पढ़ाया जाता है.उसमे आज मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुआ और कार्यक्रम को संबोधित किया इसके लिए सभी को आभार प्रकट किया.
गौरतलब है कि 26 जनवरी को हम भारतवासी गर्व से गणतंत्र दिवस मनाते हैं. हर वर्ष इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक कर्तव्य पथ से होकर भव्य परेड निकाली जाती है, जिसकी सलामी देश के राष्ट्रपति लेते हैं. परेड में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना आदि की विभिन्न रैजिमैंट्स हिस्सा लेती हैं और विभिन्न राज्यों की रंग-बिरंगी झांकियां भी इसका विशेष आकर्षण बनती हैं.
बताते चले कि अंग्रेजों से देश को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली लेकिन देश का संविधान इसके तीन वर्ष बाद 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था, जिसके कई कारण थे. देश स्वतंत्र होने के बाद 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था, जबकि 26 जनवरी, 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक प्रणाली के साथ लागू किया गया. इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया.
26 जनवरी को संविधान लागू करने का एक प्रमुख कारण है कि सन् 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश की पूरी तरह से आजादी की घोषणा की थी. सन् 1929 को पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में इंडियन नैशनल कांग्रेस के जरिए एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आम सहमति से इस बात की घोषणा की गई कि अंग्रेज सरकार भारत को 26 जनवरी, 1930 तक ‘डोमिनियन स्टेटस’ दे. इसी दिन पहली बार भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. 1947 में आजादी मिलने तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था. 26 जनवरी, 1930 को पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया.