भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि आज 19 मई को सकरा विधानसभा के पटशामा गाँव निवासी राम कुमार शाह जी के सुपुत्री के शादी समारोह में शामिल होकर शुभ आशीर्वाद दिए. साथ ही सकरा विधानसभा के जगदीशपुर बघनगरी गाँव निवासी (J.D.U) के जिला महासचिव श्री शम्भू शरण मिश्रा जी के बेटा हिमांशु जी के तिलक फलदान समारोह में शामिल हुये. अपने जिलापरिषद क्षेत्र के दुबियाही निवासी श्री रामस्वरूप महतो जी के सुपुत्र के विवाह उपरांत वर वधू स्वागत समारोह में शामिल हुए.
18 मई को सकरा विधानसभा के पिलखी गाँव निवासी RSS के पूर्व बौद्धिक प्रमुख संजीव कुमार जी के बहन के शादी समारोह में पिलखी पंचायत के मुखिया प्रज्ञा कुमारी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार जी, प्रभात झा जी के साथ शामिल होकर शुभ आशीर्वाद दिये. सकरा विधानसभा के रक्सा गाँव निवासी हम पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष महेश पासवान जी के सुपुत्री के शादी समारोह में शामिल होकर शुभ आशीर्वाद दिये.