बिहार भाजपा के प्रख्यात नेता और सकरा विधानसभा में जनता की आवाज के रूप में पहचाने जाने वाले भावी विधायक आदरणीय सचिन राम जी ने बताया कि सकरा विधानसभा धर्मागतपुर निवासी बिहार सरकार के पूर्व कल संस्कृति मंत्री सह सहरसा विधायक आलोक रंजन जी के निजी सचिव रोहित कुमार जी के बहन के शादी समारोह में शामिल हुए.
साथ ही सकरा में अशोक बिहार होटल के संचालक झिटकाही गाँव निवासी संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जी के सुपुत्री की शादी समारोह में शामिल हुए . उनकी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई और जनमानस में उत्साह का संचार किया. सचिन राम जी ने नवविवाहित वर-वधू को मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें आशीर्वाद दिया. समारोह में उनकी सादगी और आत्मीयता का प्रभाव सभी उपस्थित लोगों पर स्पष्ट दिखाई दिया.