बिहार प्रदेश भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक सचिन राम जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कुशल संगठनकर्ता माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी से भेंटवार्ता कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी. ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुखी व दीर्घायु जीवन प्राप्त हो.
बता दे कि राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र के सांसद के रूप में लगातार दो कार्यकालों के लिए पदभार संभाला है. सिंह जी ने 1967 में विभिन्न पदों के सचिव के रूप में कनिष्ठ पदों पर कार्य करते हुए राजनीति में कदम रखा और राजनीतिक जीवन को ऊंचाई तक ले गए. वे वर्तमान में लोकसभा में अपने पांचवें कार्यकाल की सेवा कर रहे हैं और वे कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं.