मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने एक सौ बच्चो के मध्य कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर एवं नोटपैड का वितरण करते हुए, शिक्षण सामग्री वितरित किया। जिससे की बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन काल में बेहद खुशी का क्षण है। हमारे देश का भविष्य आने वाली युवा पीढ़ी है। जिसका शिक्षित होना अत्यंत ही आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब महादलित बस्ती के बच्चे विद्यालय जायेंगे।
बताते चलें कि कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने बच्चो के माता पिता से संपर्क करते हुए, उनका नामांकन पास कराने के लिए विद्यालय के प्रबंधक को आग्रह पत्र भी लिखा। इस कार्य के लिए उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका से भी सहयोग करने का आग्रह किया। वहीं आयोजित "शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम" के इस विशेष मौके पर सचिन राम के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ तमाम लोगो की उपस्थिति मौजूद रही।