बताते चलें कि इस दौरान नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल ने पार्टी का धन्यवाद किया एवं कहा कि उनका लक्ष्य 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए को सत्ता में लाना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि वें पूरी कोशिश करेंगे कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन में उचित सम्मान मिले। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व के प्रति भी आभार व्यक्त किया। वहीं आयोजित पदभार ग्रहण सम्मान समारोह के इस विशेष मौके पर, सचिन राम के साथ निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भाजपा के कई दिग्गज नेता एवं तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति वंदनीय रही।